दस दिन में डेंगू के नौ मरीज

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

 नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है। क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी नालागढ़ अस्पताल में दिन प्रतिदिन डेंगू के मामले डिटेक्ट हो रहे हैं, जो सिर्फ एलीजा विधि से हुए टेस्टों में डिटेक्ट हो रहे हैं। बताया जाता है कि बाहरी लैबोरेटरीज व निजी अस्पतालों में भी कार्ड विधि द्वारा हो रहे टेस्टों से भी डेंगू के मरीज डिटेक्ट हो रहे हैं। अभी तक नालागढ़ अस्पताल में 27 मामले डेंगू पॉजिटिव मामले डिटेक्ट हुए है, जिनमें 10 दिनों के भीतर नौ नए मामले डेंगू के एलीजा विधि से सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट हो चुका है, वहीं डेंगू के मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग इस जागरूकता अभियान में और तेजी ला रहा है। नालागढ़ अस्पताल में उपचार करवाने आए लोगों के एलीजा विधि से हुए टेस्टों में 27 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। डेंगू पॉजिटिव में नालागढ़ व इसके आसपास के लगते इलाकों के रोगी शामिल हैं। ये 27 मरीज एलीजा विधि से डेंगू पॉजिटिव डिटेक्ट हुए हैं, जबकि कार्ड के माध्यम से भी टेस्ट होते है, जिसमें डेंगू डिटेक्ट होता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एलीजा विधि को ज्यादा एक्यूरेट मानती है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा.अनुज गुप्ता ने कहा कि डेंगू बुखार एक अलग किस्म के मच्छर के काटने से होता है और यह मच्छर दिन के समय ही लोगों को अपना शिकार बनाता है। यह मच्छर अन्य मच्छरों की अपेक्षा आकार में बड़ा व धारीदार होता है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में एलीजा विधि से हुए टेस्टों की रिपोर्ट के तहत अब तक 27 मामले डेंगू पॉजिटिव पाए गए है, जिन्हें उपचार दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि एलीजा विधि से होने वाले टेस्ट में एक्यूरेसी अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि एलीजा टेस्ट के साथ ब्लड के भी सैंपल लिए जाते हैं, जिस पर प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर उपचार तुरंत शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जारी आदेशों के तहत जागरूकता अभियान को और तेज किया गया है और टीमें जगह -जगह जाकर लोगों को जागरूक बनाने में जुटी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App