दिल्ली में हिमाचल के उत्पादों ने बढ़ाई रौनक

By: Nov 22nd, 2017 12:01 am

शिमला— भारत का अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली के हंसध्वनि मंच, प्रगति मैदान में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडप में विभिन्न कलाकार, हस्तशिल्प, बुनकर, कृषि व उद्यान के क्षेत्र में कार्य कर रहे लघु उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित कर हिमाचल प्रदेश की भागीदारी को सुनिश्चित किया। इस वर्ष मेले के दौरान जिला सिरमौर के वाद्य यंत्रों की सुरीली आवाज ने आगंतुकों को आकर्षित किया। जिला कुल्लू के काष्ठ व धातू कलाकारों ने भी अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में हिमाचल उत्पाद विशेषकर हिमाचली शॉल, टोपी, ऊनी वस्त्र, अचार, जूस व जैम आदि की खूब मांग रही। मेले के प्रवेश द्वार पर बने हिमाचली मंदिर शैली, पर्वत शृंखलाओं, झरने व मच्छली पकड़ते हुए मछुआरों के चित्रों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। उद्योग विभाग के उपनिदेशक व हिमाचल मंडप के प्रभारी अनिल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर को हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App