‘दिव्य हिमाचल’ के साथ छात्रों ने थामा झाडू…नालागढ़ चकाचक

By: Nov 30th, 2017 12:15 am

मीडिया ग्रुप की स्वच्छता अभियान रैली को एसडीएम आशुतोष ने दिखाई हरी झंडी, स्कूल-नर्सिंग स्टूडेंट्स ने की साफ-सफाई

बीबीएन – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से नालागढ़ में बुधवार को स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने आस-पास साफ-सफाई रखने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ बनाने का प्रण लिया। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने स्वच्छता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नप के पार्षदों, स्कूली बच्चों व नर्सिंग कालेज के छात्रों ने उत्साह से अभियान में शिरकत की और नालागढ़ अस्पताल परिसर, शहर के बाजार व मिनी सचिवालय में सफाई अभियान चलाया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मौके पर डस्टबिन के उपयोग को लेकर भी जनता को जागरूक किया और नगर परिषद को दस डस्टबिन भी भेंट किए। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने शहरवासियों से स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक हम सफाई की आदत नहीं डालेंगे, तब तक हम सही मायने में स्वच्छता के इस अभियान को किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा सकते। अपने घर व बाहर संपर्क में आने वाले लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे, तभी हमें इसके नतीजे मिलना शुरू होंगे, लेकिन ऐसे प्रयास सांकेतिक से अधिक व्यावहारिक होने चाहिएं, जैसा कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ कर रहा है। बकौल गर्ग प्रदेश को संपूर्ण तौर पर स्वच्छ बनाने और स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में बच्चों और युवाओं की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है। केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता पर जागरूकता को लेकर काफी काम कर रही है और उसमें ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा काफी अरसे से शुरू की गई यह रैली भी सराहनीय कदम है। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ खबरों के जरिए ही समाज को जागरूक नहीं कर रहा ,बल्कि सामाजिक सराकारों में विशेष भूमिका अदा कर रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना तभी पूर्ण हो सकता है, जब सभी लोगों की सहभागिता रहे। किसी भी मिशन को पूरा करने में समय लगता है, ‘दिव्य हिमाचल’ ने जो अभियान शुरू किया है, उसे शहरवासियों की सहभागिता से पूरा किया जाएगा। समाजसेवक नरेंद्र सिंह व बीबीएन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पुनीत शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश का एकमात्र ऐसा मीडिया ग्रुप है, जो समाज में जागरूकता तो ला ही रहा है, साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए घर-द्वार पर मंच प्रदान करके छिपी प्रतिभाओं में जान डाल उनके भविष्य को सुनहरा बनाने में भी योगदान दे रहा है। इस अवसर पर शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से अजय शर्मा भी मौजूद रहे।

रैली में ये पहुंचे

स्वच्छता अभियान के तहत ‘परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा, आइए अभियान को जीवन शैली बनाएं, स्वच्छता अपनाएं’ के संदेश को स्कूली बच्चों ने रैली के जरिए जन-जन तक पहुंचाया। अभियान को सफल बनाने में दून वैली पब्लिक स्कूल, अल्पाइन पब्लिक स्कूल, गीतांजलि स्मार्ट स्कूल, नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बीबीएन स्कूल, एआईटी नर्सिंग कालेज, लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कालेज, शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, चितकारा यूनिवर्सिटी, नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन, टिमको स्टील, आईएडीए बद्दी, टारगेट ग्रीन प्लानेट, समाजसेवी नरेंद्र सिंह, रडियाली पंचायत प्रधान इंदु वैद्य ने अहम भूमिका निभाई। इन्होंने हाथों में झाड़ू उठाया और सुबह से दोपहर तक साफ-सफाई में जुट रहे। नप के सफाई कर्मियों ने भी अभियान में योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App