दीक्षा का मॉडल सब पर भारी

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

ऊना  — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबेहड़ा की छात्रा दीक्षा शर्मा ने अपने गाइड राकेश कुमार के नेतृत्व में 44वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पाठशाला पहुंचने पर दीक्षा शर्मा का स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया। उक्त प्रतियोगिता में 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें शिक्षाविदों ने दीक्षा के प्रदर्शन की खूब सराहना की। एनसीईआरटी नई दिल्ली के चेयरमैन डा. रवि सक्सेना ने दीक्षा के मॉडल की सराहना की तथा दीक्षा व उसके गाइड राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र व विज्ञान किट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य किशोरी लाल, सुरेंद्र कौंडल, गुरमीत सिंह, मनमोहन, संजीव कुमार, राकेश कुमार, रघुवीर सिंह, रविंद्र मान, संदीप कुमार, सुरेश, हरपाल सैणी, एसएमसी प्रधान राकेश कुमार ने छात्रा व राकेश कुमार का भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App