दुकानदारों ने खुदही हटाए कब्जे

By: Nov 30th, 2017 12:05 am

 घुमारवीं — डबललेन के निर्माण कार्य की जद में आ रहे घुमारवीं शहर के कुछ दुकानदारों ने बुधवार को दुकानों के आगे बने शैडों को स्वयं ही हटा लिया। इससे डबललेन सड़क के कार्य में कोई अवरोध न हो। जानकारी के मुताबिक इन दिनों घुमारवीं शहर में शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को डबललेन किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने अपनी भूमि को अधीन कर निशानदेही करके दुकानों के आगे निशान लगा दिए हैं। इसमें कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना है। विभाग ने दुकानदारों सहित मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी किए थे कि अपने-अपने अतिक्रमण को हटा लें। गौर रहे कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन अब डबन लेन का कार्य शुरू होते ही शहर में फुटपाथ का निर्माण कार्य भी किया जाना है। इसके लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी निशानदेही भी कर ली गई है। विभाग ने दुकानदारों सहित मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी किए थे। इस पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को गांधी चौक पर दुकानदारों ने अतिक्रमण को हटाया। विदित रहे कि शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को कंदरौर से लेकर हमीरपुर तक डबललेन किया जा रहा है। यह डबललेन घुमारवीं शहर से होकर गुजर रहा है। घुमारवीं शहर में कुछ दुकानदारों की दुकानों के आगे बने शैड डबललेन की जद में आ रहे है। लिहाजा, प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों ने इन शैड़ों को हटाने के लिए कहा था। जिसके बाद दुकानदारों ने डबललेन निर्माण कार्य की जद में आ रहे शैड़ों को स्वयं ही हटना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App