दुकानों के आगे मलबे के ढेर

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

बद्दी — बद्दी-साई रोड पर चल रहे सिवरेज लाइन के चैंबर बनाने का कार्य लोगों व दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इससे जहां लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है वहीं दुकानदारों को काम धंधा प्रभावित होने के साथ-साथ खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि आजकल आईपीएच विभाग द्वारा साईं रोड पर सिवरेज के चैंबर बनाने का काम चल रहा है, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। साईं रोड पर चल रहे कार्य की बजह से दुकानदारों के काम पर भी भारी असर पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों में महेंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, राम विलाश गोयल, श्रवण कुमार, कपिल, तौहिद व अन्य का कहना है कि एक तो जीएसटी की बजह से काफी मंदी का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से आईपीएच विभाग द्वारा उनकी दुकानों के सामने जो चैंबर बनाने का कार्य चल रहा है उसकी बजह से दुकानों का काम बिलकुल ठप हो गया है। लोगों का कहना है कि चैंबर बनाने का कार्य बड़ी ही धीमी गति में चला हुआ है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से सड़क किनारे उनकी दुकानों के सामने मिक्सचर मशीन, रेत-बजरी व खुले में कटा हुआ सरिया फेंका हुआ है।  लोगों का कहना है कि चैंबर के लिए खोदे गए खड्डों के आसपास  भी किसी तरह कोई बाऊंड्री नहीं दी गई है, जिसके कारण कई बाइक सवार यहां गिरने से बाल-बाल बच रहे हैं।  शुक्रवार को भी यहां एक व्यक्ति के गिरने से उसको काफी चोटें आई हैं। दुकानदारों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या को हल किया जाए। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नीरज पूरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानदारों की शिकायत मिलने पर वह मौके पर गए थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ से बात की गई है और उनको जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शनिवार को आईपीएच विभाग द्वारा चैंबर का काम पूरा कर मलबे को नहीं हटाया गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खुद इन खड्डों को भरवाकर मलबा वहां से हटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App