दो प्रत्याशियों को दिया नोटिस

By: Nov 1st, 2017 12:05 am

ऊना — कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत चुनावी रण में उतरे दो प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किए हैं। इन दो योद्धाओं में एक निर्दलीय प्रत्याशी है। वहीं, दूसरा राजनीतिक दल के चुनाव चिन्हं पर चुनाव लड़ रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना होने के चलते इन दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी हुए हैं। साथ ही निर्धारित अवधि के तहत दोनों प्रत्याशियों ने जवाब मांगे गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चनुवों के मद्देनजर जहां आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। वहीं, चुनावी रण में प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पालना करना भी अनिवार्य किया गया है। यदि इस तरह के नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो चुनाव आयोग की ओर से सख्त कदम उठाए जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने में न ही राजनीतिक दल बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा हर प्रत्याशी की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी के तहत चुनाव आयोग की ओर से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके चलते चुनाव आयोग की ओर से इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से इन प्रत्याशियों को तीन नवंबर के साथ ही सात नवंबर को भी जवाब मांगा है। चुनाव आयोगने  एक्सपेंडीचर रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं,  ताकि चुनाव आयोग के नियमों की पालना हो सकें। उधर, चुनाव आयोग के पास न केवल वाल राइटिंग बल्कि सरकारी कर्मचारियों की भी शिकायतें पहुंच रही हैं। ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत भी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से शिकायतों का निपटारा भी किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद कई राजनीतिक दल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है।

नियमोंं की अवहेलना सहन नहीं

एसडीएम अंब एवं आरओ चिंतपूर्णी बच्चन सिंह, सहायक आयुक्त एवं आरओ गगरेट संजीव कुमार ने कहा कि कुछ एक शिकायतें उनके पास पहुंची हैं। उनका निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना कभी भी सहन नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App