धूमल ‘सीएम’…जश्न ही जश्न

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

शहर पहुंचने पर समर्थकों ने पलकों पर बिठाए पूर्व मुख्यमंत्री, नारों से गूंज उठा गांधी चौक

हमीरपुर — हिमाचल भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हमीरपुर शहर के लोगों ने पलकों पर बिठा लिया। सीएम का चेहरा घोषित होने के तुरंत बाद घुमारवीं से हमीरपुर पहुंचे धूमल का शहर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसकी घोषणा होते ही हमीरपुर जिला में दीपावली जैसा माहौल बन गया। गांधी चौक से लेकर जिला के सभी उपमंडलों और गांव स्तर पर कार्यकर्ताआें ने खुशी का जश्न मनाया और आतिशबाजी की गई। गृह जिला में पहुंचने से पहले प्रो. प्रेम कुमार धूमल के स्वागत के लिए भारी संख्या में समर्थक गांधी चौक में इकट्ठा हो गए। करीब डेढ़ घंटे तक जश्न में डूबे कार्यकर्त्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी भावनाएं जाहिर की। कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा के भावी सीएम का फूल मालाआें से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल भी कार्यकर्ताओं का स्नेह देखकर भावुक हो गए। उन्होंने हमीरपुर शहर वासियों का विशेष रूप से अभिनंदन स्वीकार किया। उन्होंने समूचे जिलावासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सब उनकी दुआआें का कमाल है। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र की जनता से उन्हें आपार स्नेह मिल रहा है। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि उन्हें सुजानपुर विस क्षेत्र के हर गांव-मोहल्ले के लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं। प्रेम कुमार धूमल के स्वागत के लिए गांधी चौक में आयोजित अभिनंदन समारोह में उमड़ा जनसैलाब सीएम चेहरे के पक्ष में देर शाम तक नारेबाजी करता रहा। इसी तर्ज पर बड़सर विस क्षेत्र में धूमल की ताजपोशी की घोषणा पर दीपावली मनाई गई। भाजपा प्रत्याशी बलदेव शर्मा ने अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इसी तर्ज पर भोरंज की भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी ने अपने समर्थकों सहित धूमल की ताजपोशी का जश्न मनाया। हमीरपुर सदर से पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हाइकमान ने कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाई है। हमीरपुर विस क्षेत्र के धनेड़ बाजार में बीडीसी अध्यक्ष सोनी कुमार ने मिठाइयां बांटकर प्रेम कुमार धूमल की जीत कार्यकर्ताआें से साझा की। हमीरपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है। अब पार्टी वर्कर पहले से चौगुना मेहनत कर अपने प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करवाएंगे।

इस बार जनता मुख्यमंत्री चुनेगी, डीलर नहीं

सुजानपुर- सुजानपुर विधानसभा की जनता इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी न कि किसी डीलर का। यह बात भाजपा युवा नेता अरुण धूमल ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। सुजानपुर की जनता यह बात भलीभांति जानती है कि उनके सच्चे हितैषी प्रो. प्रेम कुमार धूमल हैं न कि कोई प्रॉपर्टी डीलर। धूमल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के उपरांत अबकी बार पार्टी अपने 50 सीटों के लक्ष्य का रिकार्ड तोड़कर 60 से भी अधिक सीटें जीतेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App