नई पार्टी के लिए मिला पैसा लौटाएंगे कमल हासन

By: Nov 17th, 2017 12:04 am

चेन्नई— साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने कहा है कि वह नई पार्टी के नाम पर दान में लिए गए पैसे लोगों को लौटा देंगे। एक तमिल पत्रिका में लिखे अपने ताजा लेख में हासन ने कहा है कि नई राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए उन्हें अपने फैंस और आम लोगों से जो पैसा मिला था, उसे वह लौटा देंगे। अभी तक उन्हें अपने फैंस से 30 करोड़ रुपए दान के रूप में मिले हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वह नया राजनीतिक दल बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हासन ने कहा कि वह पार्टी के गठन के बाद उसके लिए फंड लेंगे। हासन ने कहा कि उन्हें लगता है कि नई पार्टी का गठन किए बिना उसके लिए फंड लेना गैरकानूनी है। 63 साल के ऐक्टर ने कहा कि हमें पार्टी को मजबूत बनाना होगा और उसके भविष्य का ध्यान रखना होगा। कई पार्टियों का पतन इसलिए हो गया कि नेताओं ने अगली पीढ़ी का ध्यान नहीं रखा। बता दें कि कमल हासन इन दिनों नई राजनीतिक पार्टी बनाने के अलावा हिंदू आतंकवाद पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ वाराणसी की अदालत में केस भी दायर हुआ है, जिसे लेकर उन्होंने कहा है कि वह वाराणसी जाएंगे और वहां मुकदमा लड़ेंगे। वाराणसी की एक अदालत ने इस मामले में दायर शिकायत पर सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख नियत की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App