नगरोटा में बाली ने चलाई विकास की लहर

By: Nov 9th, 2017 12:10 am

नगरोटा बगवां —  क्या नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में चुनावों के नतीजे विकास कार्यों की कसौटी से गुजर कर निकलेंगे। लोगों का मानना है कि इन चुनावों में इस विधानसभा क्षेत्र में विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है। चाहे चंगर क्षेत्र के बाशिंदे हों या फिर पलम क्षेत्र के सब विकास की मुख्यधारा में रहकर आगे बढ़ना चाहते हैं। ये बाशिंदे विकास कार्यों की रफ्तार को ब्रेक लगाने के मूड में कतई नहीं हैं। धलूं से लेकर बालूग्लोआ तक समूचे इलाकावासी इस विधानसभा क्षेत्र में स्थापित हुए विकास कार्यों के मील पत्थरों पर इतरा रहे हैं। मतदान से एक दिन पूर्व डोर-टू-डोर संपर्क करते बाली ब्रिगेड के कार्यकर्ता यह मान कर पूरी तरह आश्वस्त हैं ।

नगरोटा की बदली काया

हटवास के स्वरूप और रघुवीर, पठियार की प्रधान वीना व अरुण का कहना है कि बाली ने इस क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। एसडीएम आफिस,  मिनी सचिवालय, तहसील कार्यालय, डिग्री कालेज,  रोजगार कार्यालय, बस अड्डा, बस डिपो, फायर आफिस, वेलफेयर आफिस व फार्मेसी कालेज के यहां स्थापित होने से न केवल यहां के लोगों को घर द्वार सुविधाएं मिली हैं बल्कि यहां की अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App