नारायणगढ़ में धरे चोरी के आरोपी

By: Nov 28th, 2017 12:02 am

अग्रसेन चौक के पास लाखों की नकदी संग चुराए थे मोबाइल

नारायणगढ़  – अग्रसेन चौक के नजदीक स्थित एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों के मोबाइल और नकदी उड़ा ली। चोर दुकान से लैपटॉप और एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गए। यही नहीं रात को ही चोरों ने एटीएम से 71 हजार, 500 रुपए भी निकाल लिए, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सर्दी का फायदा उठा कर चोरों ने रात साढे़ 11 बजे ही चावला टेलिकॉम नामक मोबाइल की दुकान पर धावा बोल दिया। सबसे पहले चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदल दी और शटर तोड़ कर दुकान के अंदर दाखिल हो गए। दुकान मालिक महेंद्र चावला के मुताबिक दुकान में करीब 14 लाख रुपए के महंगे मोबाइल थे। चोर मोबाइलों के अलावा लैपटॉप और पैन कार्ड भी साथ ले गए। हालांकि दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर दिखाई दिए हैं, लेकिन इनकी संख्या इससे अधिक बताई जा रही है। दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचे महेंद्र चावला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हरकत में आई पुलिस ने रात को ही शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी थी। मुखबिरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नारायणगढ़ के वार्ड नंबर-नौ वासी देवेंद्र और वार्ड नंबर-पांच वासी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App