नुकसान 14 करोड़, मिले सिर्फ 75 लाख

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

नालागढ़- नालागढ़ उपमंडल में बरसात ने जमकर कहर मचाते हुए सड़कों को खूब क्षति पहुंचाई है, लेकिन करोड़ों रुपए के नुकसान के ऐवज में अल्पमात्र राशि ही विभाग को मिली है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इस वर्ष की बरसात से पीडब्ल्यूडी नालागढ़ के तहत करीब 14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें लक्कड़ डिपो पुल क्षतिग्रस्त होने के अलावा सड़कें धुली है, लेकिन विभाग को पुल के लिए 35 लाख और सड़कों की मरम्मत के लिए मात्र 40 लाख रुपए की धनराशि मुहैया हुई है। हालांकि विभाग का कहना है कि यह धनराशि प्रथम चरण में आई है, लेकिन करोड़ों रुपए के नुकसान के एवज में मरम्मत के लिए मिली राशि बहुत ही कम है। जानकारी के अनुसार इस साल की बरसात में बारिशों ने खूब कहर बरपाया और पीडब्ल्यूडी के इस बार की बरसात ने करीब 14 करोड़ रुपए की क्षति पहुंचाई है। बारिशों से सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें डंगा गिरना, ल्हासे गिरना, ड्रेनेज सहित अन्य नुकसान हुआ है, जिसका आकलन लगाकर विभाग ने रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित की, जिसके फलस्वरूप नुकसान की भरपाई की यह प्रथम चरण में 75 लाख की राशि जारी की गई है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक बरसात में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर लक्कड़ डिपो पुल क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि क्षेत्र के अन्य मार्गों को बरसात ने खूब धोया है। इनमें मुख्य रूप से रामशहर सुन्ना नेरली मार्ग को एक करोड़ 40 लाख, बददी बरोटीवाला को 98 लाख, बद्दी, बरोटीवाला लक्कड़ डिपो पुल 90 लाख, नालागढ़ रामशहर, कुनिहार, शिमला मार्ग को एक करोड़ 21 लाख, शालाघाट, कुनिहार, अर्की, बरोटीवाला को 23 लाख सहित क्षेत्र की अन्य सड़कें हैं, जिन्हें बरसात ने जमकर धोया ,लेकिन इसके एवज में विभाग को लक्कड़ डिपो पुल के लिए 35 लाख, जबकि बरसात से क्षतिग्रस्त हुई करोड़ों रुपए की सड़कों की एवज में मात्र 40 लाख रुपए की धनराशि मिली है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार की बारिश से विभाग के अधीन आने वाली सड़कों को करीब 14 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसकी विभाग ने नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करके समय पर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी, जिसके एवज में प्रथम चरण में लक्कड़ डिपो पुल के लिए 35 लाख और सड़कों की मरम्मत के लिए 40 लाख की राशि विभाग को प्राप्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App