नूरपुर में जोनल अस्पताल, दिलवाएंगे जिला का दर्जा

By: Nov 2nd, 2017 12:10 am

नूरपुर —  नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया ने बुधवार को नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान दृष्टि पत्र जारी किया । इस अवसर पर  भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र का दृष्टि पत्र प्रदेश भाजपा ने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि नूरपुर का खोया हुआ नूर वापस लाया जाएगा। दृष्टि पत्र में नूरपुर को जिला बनाने का मुद्दा सबसे ऊपर रखा गया है। नूरपुर अस्पताल को जोनल अस्पताल का दर्जा देने व टेलीमेडिसिन तथा आपातकालीन सुविधा देने का भी जनता से वादा किया गया है। दृष्टि पत्र में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार समूहों व लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया गया है। युवाओं के लिए क्षेत्र में शैक्षणिक व व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएंगे। अवैध खनन के खिलाफ स्पष्ट नीति बनाई जाएगी। किसानों के लिए अत्याधुनिक अनाज केंद्र व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा । फिन्ना सिंह परियोजना का निर्माण जल्द पूरा कर किसानों व बागबानों को सिंचाई की सुविधा दी जाएंगी। नूरपुर क्षेत्र में पेयजल समस्या हल करने के लिए उठाऊ पेयजल योजनाएं बनाई जाएगी व जरूरत अनुसार हैंडपंप तथा नलकूप लगाए जाएंगे। सभी भवन रहित पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण व आधुनिकीकरण किया जाएगा। महिला मंडल भवनों का निर्माण किया जाएगा व महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को हल करने के लिए ई-लर्निंग के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरने का प्रयास किया जाएगा। सभी सार्वजनिक एवं उचित स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद से मिलकर वेस्ट डिस्पोजल प्लांट लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले सभी संपर्क मार्गों का प्राथमिकता से निर्माण किया जाएगा व वर्तमान सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। नूरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। क्षेत्र में खेल मैदान व जिम स्थापित किए जाएंगे। राकेश पठानिया ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सदवां में पुलिस चौकी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सदवां क्षेत्र में सब्जी मंडी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन चलाई जाएगी, जिसमें हर व्यक्ति किसी भी तरह की अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।  इस मौके पर कई भाजपा नेता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App