नोटबंदी पर फिर दंगल

By: Nov 9th, 2017 12:04 am

चिदंबरम बोले, 2.25 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली — पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर एक बार फिर इस फैसले को देश के लिए नुकसानदायक बताया है। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी की गणना योग्य लागत कम से कम 2.25 लाख करोड़ रुपए है। एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने फर्जी कंपनियों पर शिकंजे और टैक्स पेयर्स की संख्या में भारी वृद्धि को लेकर सरकार के दावे पर कहा कि यह नोटबंदी के बिना भी संभव था। चिदंबरम ने कहा कि जीडीपी में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है और जीडीपी को 2.25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी की प्रक्रिया और नए नोटों की छपाई पर 21000 करोड़ रुपए खर्च हुए।

स्मृति का दावा, डिजिटल ट्रांजेक्शन में बड़ा इजाफा

नई दिल्ली — कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नोटबंदी की घोषणा के एक साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को कहा कि इस दौरान देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारी इजाफा हुआ है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को शुरू किए गए ‘कैशलेस बनो इंडिया’ अभियान के तहत ‘डिजिटल रथ’ को हरी झंडी दिखाने के बाद श्रीमती ईरानी ने कहा कि इस एक साल में मोबाइल ट्रांजेक्शन 218 प्रतिशत बढ़ा है। डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन में 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस अप्रैल में यूपीआई ट्रांजेक्शनों की संख्या 38 लाख थी, जो अक्तूबर तक बढ़कर सात करोड़ 70 लाख पर पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App