पंजाब में प्री-प्राइमरी क्लास

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

प्रदेश की शिक्षा मंत्री बोलीं, 28 फरवरी तक  स्कूलों में बच्चोंं को मिलेगी वर्दी

चंडीगढ़  – पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अगले अकादमिक सेशन से पहले 28 फरवरी, 2018 तक किताबें और वर्दी मिलेगी। यह बात शिक्षामंत्री अरुणा चौधरी ने पंजाब विधानसभा के सेशन के दौरान कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार ने प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करके क्रांतिकारी कदम उठाया है और यह कदम उठाने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि अब तीन से छह वर्ष तक के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिला ले सकेंगे। इससे पहले छह वर्ष से छोटे बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने या घर बैठने को मजबूर थे। शिक्षा मंत्री ने सेशन दौरान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, संशोधित 2017 बिल पर बहस के मौके पर कई विधायकों द्वारा उठाई गई शंकाओं को दूर करते हुए  कही। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा मानक शिक्षा के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को समय से पहले पुस्तकें और वर्दियां देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और अगला शैक्षणिक सेशन शुरू होने से पहले 28 फरवरी, 2018 तक विद्यार्थियों को पुस्तकें और वर्दियां मिल जाएंगी। श्रीमती चौधरी ने कहा कि रेगुलेटरी अथॉरिटी अपना काम कर रही है और यदि कोई भी स्कूल आठ प्रतिशत से अधिक फीसों में वृद्धि करता है तो माता-पिता या विद्यार्थी डिवीजन स्तर पर कमिश्नर के पास शिकायत कर सकते हैं। अध्यापकों की भर्ती पर उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले 1600 अध्यापकों की भर्ती की गई है और अन्य 3582 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अधीन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App