पहले नोटबंदी फिर जीएसटी का फोड़ा बम

By: Nov 7th, 2017 12:10 am

चंबा —  कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रहनुमाई में हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश ने खुद को हरेक क्षेत्र में इक्कीस साबित करते हुए देश के बड़े राज्यों की तुलना में अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मामले में अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए विकास का एक मॉडल स्थापित किया है, जिसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र के नीति आयोग ने भी हिमाचल के इस मॉडल पर अपनी मोहर लगाई है। उन्होंने हिमाचल व गुजरात में पिछले पांच वर्षों के दौरान हुए कार्यों का तुलनात्मक लेखाजोखा भी पेश किया। राहुल गांधी सोमवार को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में चंबा जिला से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने नोटबंदी व जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है। जीएसटी का वर्तमान प्रारूप देश के दस बडे़ उद्योगपत्तियों को लाभ पहुंचाने तक सीमित है। आम आदमी की जीएसटी व नोटबंदी ने कमर तोड़ दी है। नोटबंदी करके कालाधन वापस लाने के दावे भी शगूफे ही साबित हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कर्म करो, फलों की इच्छा मत करो ध्येय को लेकर काम करती है, लेकिन प्रधानमंत्री की कार्यशैली ने इसका भाव ही बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करने की बजाय फल खाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हो हल्ला करने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के व्याप्म घोटाले और हिमाचल में एचपीसीए के जमीन हड़पने मामले में प्रधानमंत्री ने चुप्पी क्यों साध रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कामकाज जुमलेबाजी तक सिमटा हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के लोगों को बड़े- बडृ सपने दिखाकर सत्ता पाने वाली भाजपा अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई, जिससे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। जनसभा को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सदर हलके से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैयर व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी संबोधित किया।  इससे पहले चंबा सदर हलके से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैयर ने राहुल गांधी को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व हज कमेटी के चेयरमैन दिलदार अली बट्ट सहित जिला के अन्य हलकों से पार्टी प्रत्याशियों सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App