पहले नोटिस…फिर रद्द होगा लाइसेंस

By: Nov 3rd, 2017 12:05 am

थानों में हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ अब सख्ती दिखाएगा प्रशासन

मंडी – विधानसभा चुनावों के चलते लोगों को अपने हथियार जमा करवाने के प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत मंडी जिला में अब तक 11168 लोगों ने अपने हथियार जमा करवाए हैं, लेकिन जिला में 11831 हथियार रजिस्टर्ड हैं,  जिनमें से अभी तक 831 लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को पहले 25 अक्तूबर, उसके बाद 30 अक्तूबर तक अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन जिला में अब भी सभी रजिस्टर्ड हथियार जमा नहीं हो पाए हैं। वहीं अब चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में अभी तक हथियार जमा न करवाना चिंता का विषय है। हालांकि प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जो व्यक्ति चुनावों से पहले हथियार जमा नहीं करवाता है उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। हालांकि जिला भर के थानों में व्यक्तियों द्वारा अपने हथियार जमा करवाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App