पांवटा में पसीना बहाएंगी महिला खिलाड़ी

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में 24वीं अभिलाषी यूनिवर्सिटी गोल्ड कप महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पांवटा साहिब के एसडीएम एचएस राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की सात महिला टीमें भाग ले रही हैं। मुख्यातिथि श्री राणा ने खिलाडि़यों से परिचय कर विधिवत प्रतियोगिता के शुभारंभ को हरी झंडी दिखाई। प्रतियोगिता की संगठन सचिव शालिनी कंवर व हाकी हिम के संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में सोनीपत हॉकी एकेडमी, यूको बैंक, साई होस्टल पटियाला, हाकी हिम अकेडमी, माजरा होटल, शाहबाद मारकंडा व साईं हिसार की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का समापन 18 नवंबर को होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग-नॉक आउट के आधार पर हो रही है। इसके अलावा सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अली आर रिजवी का सहयोग भी प्रतियोगिता आयोजन में मिला है। इस मौके पर एसडीएम पांवटा ने आयोजकों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को खेल के क्षेत्र मे आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। गौर हो कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 25 हजार नकद व ट्राफी व उप विजेता को 20 हजार की नकद राशि दी जाएगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दस हजार व चौथे स्थान वाली टीम को पांच हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ दि मैच के रूप में टाइमेक्स वॉचिज की ओर से एक घड़ी प्रदान की जाएगी। हॉकी हिम का इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य प्रदेश में महिला हॉकी खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर कयूम खान, चंद्रशेखर के अलावा देशभर के विभिन्न राज्यों व स्पोर्ट्स होस्टल से आई टीमें उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App