पीएचडी एंट्रेंस का रिजल्ट पूरा नहीं

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

तय वक्त में नतीजे नहीं निकाल पाई एचपीयू, 18 तक का था टारगेट

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तय समय अवधि तक प्रशासन पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। विवि कुलपति की ओर से छात्रों को सभी विषयों में करवाई गई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम 18 नवंबर तक घोषित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इस तिथि तक मात्र सात ही विषयों के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित किए गए हैं। पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया हुए डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विवि का कार्य मात्र सात विषयों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने तक ही सिमित रह गया है। अभी तक विवि की ओर से बॉटनी और जूलॉजी फिजिकल एजुकेशन, केमिस्ट्री, परफॉर्मिंग आर्ट्स और एजुकेशन विषय में पीएचडी सीटों के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। विवि की ओर से 27 सितंबर को 22 विषयों की 224 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित करने में प्रशासन तेजी नहीं दिखा रहा है। विश्वविद्यालय ने एचपीयू में सत्र दिसंबर, 2016 के पीएचडी की सीधी भर्ती करने के बाद रिक्त पड़ी सीटों के साथ ही विभागों में अन्य रिक्त पड़ी सीटें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई थी। परीक्षा विवि के 22 विभागों में रिक्त पड़ी पीएचडी की 224 सीटों के लिए करवाई गई थी। परीक्षा में 1690 के करीब छात्र बैठे थे। एचपीयू के कुलपति प्रो.राजेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि प्रशासन पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने की तैयारी में लगा है। 25 तक पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जानी है। इससे पहले परिणाम घोषित कर काउंसिलिंग पूरी कर ली जाएगी।

अब 25 नवंबर तय

प्रशासन ने अब 25 नवंबर तक का समय सभी 22 विषयों का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किया है। इस तय तिथि तक पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया विवि ने पूरी करनी है, जो संभव नहीं दिख रहा। छात्रों ने इसी का विरोध प्रशासन के समक्ष जताया था इसके बाद भी प्रशासन इस मामले पर गंभीर नहीं है। अभी भी 16 से अधिक विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित होना बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App