पुलिस- पब्लिक रोकेगी अपराध

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

बरोटीवाला — पुलिस सामुदायिक योजना की बैठक बरोटीवाला थाना में आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा सहित विभिन्न उद्योग, सामाजिक, महिला संगठनों के अलावा पंचायतप्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं को उजागर किया और सुझाव दिए। डीएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि अपराध का स्तर न देखते हुए लोगों को खुलकर पुलिस के साथ जानकारियों को साझा करना चाहिए। इससे समाज में अपराध पर बेहतर नियंत्रण बनेगा,जनता के बीच अपराध को लेकर जागरूकता ही अपराधी के गलत इरादों पर लगाम लगा सकती है। उन्होंने कहा कि छोटे अपराध को नजरअंदाज कर जनता अपराधी को बड़े अपराध करने का मौका देते हैं, लोगों को ऐसे मामलों में अपनी विचारधारा बदलने की जरूरत है। बैठक में थाना प्रभारी बरोटीवाला जयराम डोगरा ने भी लोगों से पुलिस के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जन जागरूकता से ही सुरक्षित व व्यवस्थित माहौल को तैयार कर सकती है। पंचायत प्रधान कुलतार मैहता ने समाज के नशे को लेकर चिंता जताई वहीं हिंदू महासभा के नेता विक्रम सिंह बैंस ने बरोटीवाला बैरियर से लेकर बिजली बोर्ड तक लगने वाले जाम को लेकर ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर डीएसपी राहुल शर्मा के अलावा थाना प्रभारी जयराम डोगरा, बीबीएन उद्योग संघ के सीईओ राजीव सत्या,रामजीत दास, लघु उद्योग भारती बरोटीवाला के प्रधान संजीव शर्मा, महामंत्री अजय चौहान, कैशियर विभोर कुमार, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App