पूरा हरियाणा मेरा परिवार है

By: Nov 25th, 2017 12:02 am

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की व्यक्तिगत टिप्पणी पर बिफरे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उनके प्रति की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर शुक्रवार को कहा कि समूचा राज्य ही उनका परिवार है और वह महिलाओं और बेटियों की चिंता करते हैं। खट्टर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य पर लगे भ्रूण हत्या के कलंक की तो कभी चिंता नहीं की अलबत्ता व्यक्तिगत टिप्पणी कर ओच्छी राजनीति करने पर उतारू हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही वह शादीशुदा नहीं हैं और उनका परिवार नहीं है लेकिन पूरा हरियाणा मेरा परिवार है और इसके नाते बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए हर 20 किलोमीटर पर कालेज की व्यवस्था करने के लिए  ही में एक साथ ही 21 कालेजों का शिलान्यास किया है। श्री हुड्डा ने कहा कि राज्य पर भ्रूण हत्या का कलंक लगा था, लेकिन इसकी हुड्डा ने अपने दस वर्षों के शासन के दौरान कभी चिंता नहीं की। उनके समय में राज्य में लिंगानुपात 847 था। मौजूदा सरकार ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप यह लिंगानुपात बढ़कर 2017 में 911 हो गया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा गर्भ में मारी जा रही लड़कियों को नहीं बचा सके और मौजूदा सरकार ने यह करके दिखाया है।‘एक पिता का दर्द जितना मैं समझता हूं, उतना हुड्डा शायद नहीं समझ सकते। बेटियों के प्रति मेरे मन में जो विचार हैं श्री हुड्डा शायद दस जन्म में भी नहीं समझ सकते।’  पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी से आहत श्री खट्टर ने कहा कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी मेहनत और दम पर विश्व में नाम कमाया है। सुश्री छिल्लर 30 नवंबर को कुरुक्षेत्र आएंगी।  साक्षी मलिक को नौकरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पदक जीतने के बाद उसे राज्य में प्रवेश करने के एक ही घंटे में उनकी सरकार ने नकद पुरस्कार का चैक दिया था। साक्षी पहले से ही रेलवे में कार्य कर रही थी और उन्होंने रेलवे में ही कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी। अगर वह हरियाणा में कार्य करना चाहती हैं वह अवश्य उन्हें यहां नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य में पदक विजेता खिलाड़यिं की संख्या बढ़ रही है और इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है, जिसमें उन्हें सरकार नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा  का प्रावधान किया गया है।  खट्टर ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी उनका स्वागत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App