पेंटिंग में न्यू ईरा की कृतिका फर्स्ट

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

नाहन— बाल दिवस के शुभ अवसर पर करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में एक अंतर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानीय स्कूलों के छात्रों तथा मेजबान करियर अकादमी के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। चेयरमैन शिव शंकर राठी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सभी छात्रों को बालदिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद प्रदान किया व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किए शहर के ख्याति प्राप्त चित्रकार जितेंद्र कुमार, नासिर यूसुफजई, कुलदीप कृष्ण ने बतौर निर्णायक मंडल के रूप अपना योगदान दिया। विषय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,व किसी भी राष्ट्रीय नेता का चित्र तथा राष्ट्रीय एकता को दर्शाने वाले चित्र को प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में न्यू ईरा अकादमी हाई स्कूल की कृतिका प्रथम स्थान पर ,कार्मल कान्वेंट स्कूल की आशी द्वितीय स्थान, न्यू ईरा अकादमी स्कूल की गुंजन तृतीय स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार करियर अकादमी स्कूल के तुषार ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान करियर अकादमी की छात्रा कुमारी श्रेया ने प्राप्त किया। कार्मल कान्वेंट स्कूल की संपदा ने द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान न्यू ईरा अकादमी स्कूल की सबा अली ने प्राप्त किया। करियर अकादमी स्कूल की दीपशिखा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिआ के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. केसी शर्मा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म पर प्रकाश डाला और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को चित्रकला के माध्यम से अपने मन के भाव एवं प्रतिक्रियाओं को रंगों द्वारा कागज पर अति सुंदर डंग से उभारने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App