पेंशन-एरियर को सुप्रीम कोर्ट में होमगार्ड्स

By: Nov 27th, 2017 12:15 am

कहा; दो और केस जल्द करेंगे दायर पक्की नौकरी को बुलंद की आवाज

सुंदरनगर – राज्य होमगाडर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशन, एरियर और नियमितीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस संबंध में संघ की एक बैठक प्रदेश महासचिव विपिन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें 70 के करीब सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी गुप्ता विशेष तौर से मौजूद रहे। श्री गुप्ता ने बताया कि जवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। इसके अलावा दो केस और दायर कर दिए जाएंगे। इसमें सभी को 2006 से एरियर, पेंशन और नियमितीकरण की मांग की गई है। बैठक में सभी जवानों ने अधिवक्ता का सुप्रीम कोर्ट में केस दायर करने पर आभार जताया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सलाहकार बलिराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश के करीब आठ हजार होमगार्ड्स के जवानों का दुर्भाग्य है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद उन्हें आज तक अन्य राज्यों की तर्ज पर लाभ मुहैया नहीं हुए हैं। होमगार्ड्स के जवान बिना वित्तीय लाभ के ही खाली हाथ सेवानिवृत होने को विवश हैं। इतना ही नहीं, जवानों की सेवाओं को भी कम किया जा रहा है। प्रदेश के अस्पतालों में सेवारत होमगार्ड्स जवानों को हटाया जा रहा है। इससे उनके सेवाकाल पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा कि होम गार्ड के जबानों को निकाला जाए और निजी कंपनियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था सौंप दी जाए। बैठक में उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, बलदेव पटियाल, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल ठाकुर, सलाहकार नीम चंद वर्मा, सचिव प्रेम लाल ठाकुर आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App