पैराग्लाइडिंग-टेंडम उड़ानों पर चुनावी मार

By: Nov 14th, 2017 12:01 am

रैलियों को वीवीआईपी नेताओं के आने से 12 दिन तक रोक ने छीना रोजगार

 बैजनाथ— पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात घाटी बिलिंग में विदेशी पायलटों और टेंडम उड़ानों के माध्यम से रोजी-रोटी कमा रहे सैकड़ों पायलटों पर इस बार चुनावी मार भारी पड़ी है। वहीं पैराग्लाइडिंग के जरिए अपनी अजीविका चला रहे बीड़ चौगान, क्योर व आसपास के क्षेत्रों में होटल, ढाबे और टैक्सी चालकों को भी चुनावी मार झेलनी पड़ी है। साल भर में अक्तूबर महीने के अंतिम 15 दिन व नवंबर के भी 15 दिन बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग के लिए उत्तम माने जाते हैं। इन्हीं दिनों विश्व भर के सैकड़ों उड़ान भरने वाले विदेशी पायलट आते हैं। इस बार भी 120 के करीब पायलट विभिन्न देशों से आए थे। कुछ दिन बिलिंग घाटी का आसमान रंग-बिरंगी मानवरूपी तितलियों से भरा रहा, जिन्हें देखने पर्यटक बिलिंग भी पहुंचे और दर्जनों पर्यटकों ने टेंडम उड़ानों का भरपूर आनंद उठाया। इसी बीच सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा चुनावी रैलियों के लिए वीवीआईपी नेताओं के आगमन के चलते 10-12 दिनों तक बिलिंग में किसी भी प्रकार की उड़ानों पर रोक लगा दी और विदेशी पायलटों ने अपने-अपने घरों के लिए रुख कर लिया। इस समय यहां इक्का-दुक्का पायलट ही रह गए हैं। इसके चलते टेंडम पायलटों का कारोबार भी ठप रहा। कुल मिलाकर चुनावी मार के चलते बीड़ बिलिंग चौगान, क्योर, बीड़ रोड व चौंतड़ा आदि के व्यापारियों और पैराग्लाइडिंग के माध्यम से रोजी-रोटी कमाने वालों को लाखों की चपत लगी है। वहीं लोगों का कहना है कि उन्होंने टैक्सियां लोन पर ली हैं। इस बार कमाई न होने के चलते बैंकों से लिए कर्ज की रकम कैसे चुकाएंगे। यही हाल ढाबे, होटल व टेंडम पायलटों का है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि टेंडम व पैराग्लाइडिंग करने वालों पर रोक उसी दिन लगाई जाए, जिस दिन किसी वीवीआईपी का आगमन हो। पीक सीजन पर 15 दिन की रोक लगाने से सैकड़ों लोगों के रोजगार पर प्रशासन का फैसला भारी पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App