प्रदेश सरकार से खफा सी एंड वी अध्यापक संघ

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

मंडी —  राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने 22 सितंबर को जारी डीएलएड की अधिसूचना को निरस्त करने पर शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा का आभार किया है। इसके अलावा संघ ने 31 अक्तूबर को जारी एक अन्य अधिसूचन, जिसमें 23 अगस्त 2010 के बाद नियुक्त शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों को डीएलएड करने विरोध किया है।  प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 14 जुलाई 2011 में जो संशोधन हुआ है, उसके अनुसार शास्त्री के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्व विद्यालय, संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ शास्त्री होनी चाहिए तथा भाषा अध्यापकों को हिंदी में 50 प्रतिशत  अंकों के साथ कला स्नातक या 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रभाकर (हिंदी) में (आनर्ज) अग्रेजी विषय सहित या 50 प्रतिशत अंकों के साथ हिंदी विषय में एमए की हो। उसमें बीएड तथा डीएलएड का कोई भी हवाला नहीं है।  संघ के महासचिव राकेश संदल, कोषाध्यक्ष एचएस मस्ताना, संघर्ष समिति के अध्यक्ष चत्तर सिंह सुर्यवंशी, प्रेस सचिव मंगल सिंह, बिलासपुर से कश्मीर, कुल्लू से गोविंद, शिमला से नरेंद्र, मंडी से प्रह्लाद, सोलन से कमल, सिरमौर से धनबीर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा ने विभाग से कहा कि वे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार ही शिक्षकों से कोई कोर्स करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App