प्रधानमंत्री आवास योजना में ब्याज सबसिडी का कारपेट क्षेत्र बढ़ा

By: Nov 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यम आय वर्ग को मिलने वाली ब्याज सबसिडी के लिए कारपेट क्षेत्र में वृद्धि कर दी है। कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने क्रेडिट लिंकड सबसिडी स्कीम में ब्याज राहत के लिए मध्यम आय वर्ग के मकानों के कारपेट क्षेत्र में वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। नए प्रावधानों के अनुसार एमआईजी प्रथम का कारपेट क्षेत्र 90 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 120 वर्ग मीटर और एमआईजी द्वितीय का कारपेट क्षेत्र 110 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 150 वर्ग मीटर कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App