फिरोजपुर सेक्टर से चार करोड़ की हेरोइन पकड़ी

By: Nov 28th, 2017 12:02 am

जालंधरं – सीमा सुरक्षाबल ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी दोना तेलूमल के क्षेत्र में तलाशी दौरान 760 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए आंकी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आरएस कटारिया ने सोमवार को बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देशानुसार  सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि सोमवार सुबह सीमा के नजदीक तलाशी लेने पर जवानों को हेरोइन एक पैकट मिला। बीएसएफ ने अब तक 203 किलो 969 ग्राम हेरोइन, 2054 ग्राम अफीम, 20 हथियार, 34 मैग्जीन और 694 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा मुठभेड़ में  छह पाकिस्तानी घुसपैठिए और दो तस्कर मारे गए हैं। जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 67 लोगों को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App