‘फैशन फिएस्टा’ में धमाल

By: Nov 1st, 2017 12:07 am

दिल्ली में खजानी इंस्टीच्यूट का इवेंट, महिला सशक्तिकरण पर बल

नई दिल्ली — खजानी वूमंस वोकेशनल इंस्टीच्यूट का तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में 14वां सालाना ‘फैशन फिएस्टा’ का ग्रैंड फिनाले हुआ। महिलाओं के कल्याण के लिए रचनात्मकता, निरंतरता और जागरूकता पर जोर देते हुए इंस्टीच्यूट ने उपस्थित लोगों को कैटवॉक, म्यूजिक और डांस परफार्मेंस से मनोरंजन किया। इवेंट की चीफ गेस्ेट भारतीय मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता शृष्टि राणा ने डिजाइनरों की प्रशंसा की। ‘हिस्टोरिकल रीनेसंस’ के थीम पर आधारित फैशन इवेंट ने 12 विशेष और सुंदर कलेक्शन पेश किए, जिन्हें प्रख्यात विदेशी मॉडलों द्वारा प्रदर्शित किया गया।   खजानी वूमंस वोकेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन बिजेंदर चौधरी ने कहा कि हमारा मानना है कि हमें सही ज्ञान और माध्यमों के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। यह उभरते डिजाइनरों को अपनी डिजाइनिंग से लेकर मेकिंग और वियरिंग तक के फैशन से जुड़ने के लिए एक उपयुक्त मंच है। शृष्टि राणा ने कहा, खजानी वूमंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रतिबद्धता तारीफ  के काबिल है।  खजानी वूमंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचम भाटिया ने कि हम वर्ष 2002 से ही महिला शिक्षा, सशक्तिकरण और विकास की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। अपने केंद्रों के विस्तार के साथ आज हम अपने सभी केंद्रों में 700 से अधिक छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुहैया करा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में ट्राफियां भी प्रदान की गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App