फोरलेन में दबंगई दिखा हासिल करोड़ों के ठेके

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

जुखाला —  नयनादेवी के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने फोरलेन से करोड़ों रुपए के ठेके लेने वाली टोटल लॉजिस्टिक कंपनी को लेकर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और उनके पुत्र की इस कंपनी ने फोरलेन कंपनी के अधिकारियों पर दबाव बनाकर और उन्हें डरा धमकाकर करोड़ों रुपए के ठेके हासिल किए। हैरानी इस बात की है कि इस कंपनी का पंजीकरण हिमाचल के बजाए देहरादून में करवाया गया। पूर्व मंत्री बताएं कि इसके पीछे उनकी क्या मंशा रही और फोरलेन से यह कंपनी अब तक कितने करोड़ रुपए का काम ले चुकी है। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के तहत सोमवार को रणधीर शर्मा ने नम्होल और आसपास के इलाकों का दौरा किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर को चुनाव में अपनी हार साफ नजर आ रही है। इसी के चलते अब वह झूठ का सहारा लेकर मनघड़ंत आरोप लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री कह रहे हैं कि चंगर एरिया से पानी की पाइपें पंजाब में बेच दी गईं। यदि ऐसा हुआ था तो वह पांच साल चुप क्यों रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और सरकार में रामलाल को कैबिनेट रैंक दिया गया था। यदि पाइपें चोरी हुई थीं, तो उन्होंने उसी समय एफआईआर दर्ज करवाकर इस मामले की जांच क्यों नहीं करवाई। पांच साल तक उनकी चुप्पी यह साबित कर रही है कि यदि पाइपें पंजाब में बेची गई थीं, तो इसके पीछे पूर्व मंत्री या उनके समर्थकों का हाथ था। इसी वजह से वह चुप रहे। अब चुनाव के समय वह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तरह उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। रणधीर शर्मा ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि उनके बारे में कांग्रेस प्रत्याशी यह भी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में शराब और पैसा बांटा जा रहा है। ऐसा काम वही व्यक्ति कर सकता है, जिसने भ्रष्टाचार के माध्यम से करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति बटोर ली हो। उन्होंने लोगों से नौ नवंबर को कमल के फूल वाले बटन को दबाकर कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों के परखच्चे उड़ाने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने जुखाला जनसभा में जुटे हजारों लोगों का आभार भी व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App