बचाव में उतरीं उमा सेंसर बोर्ड को नसीहत

By: Nov 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— फिल्म पद्मावती के विरोध के बीच एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पूरे विवाद के लिए फिल्म के निर्देशक और पटकथा के लेखक को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा कि पद्मावती फिल्म के निर्देशक तथा उनके सहयोगी के रूप में उनके स्क्रिप्ट राइटर ही कथानक के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें लोगों की भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों का ध्यान रखना था। हालांकि एक्टर या एक्ट्रेस की निंदा का विरोध करते हुए एक अन्य ट्वीट में स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री ने लिखा कि फिल्म पद्मावती के संदर्भ में उस फिल्म की अभिनेत्री या अभिनेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है। उनकी आलोचना अनैतिक होगी। वहीं, सेंसर बोर्ड को नसीहत देते हुए उमा भारती ने लिखा कि फिल्म सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है। वह सबकी भावनाओं का ध्यान रखकर ही फिल्म को पारित करे, ऐसी हम सब की अपेक्षा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App