बच्चे समझाएंगे ट्रैफिक रूल

By: Nov 9th, 2017 12:01 am

कैथल में सड़क सुरक्षा क्विज कंपीटिशन में साझा करेंगे विचार

कैथल — सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में स्कूल व कालेज स्तर पर आठ नवंबर को प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान जिला के 933 प्राइवेट व सरकारी स्कूल कालेजों में बढ़चढ़ कर भाग करते हुए एक लाख 77 हजार 825 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूल कालेज से प्रत्येक लैवल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ब्लाक लैवल पर आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान बुधवार को एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने स्कूल-कालेज के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया। सुचारू रूप से चल रही नकल रहित परीक्षा में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों का हौसला देखते ही बनता था। पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए न सिर्फ खुद समुचित यातायात नियमों की पालना करें, अपितु अपने माता-पिता व आस पड़ोस में भी यातायात नियमों की पालना करने के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करके पुलिस मिशन में माइल स्टोन का कार्य कर सकते है। प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित की गई। परीक्षा में 595 सरकारी विद्यालयों से 89800 विद्यार्थियों, 318 प्राइवेट विघालयों से 85 हजार विद्यार्थियों व 20 कालेजों से 3025 विद्यार्थियों सहित कुल 177885 विद्यार्थियों द्वारा रोड सेफ्टी क्विज कंपीटिशन में हिस्सा लेते हुए परीक्षा दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक लैवल के विद्यार्थी दूसरे चरण तहत ब्लाक स्तर पर होने वाले कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे। इस कड़ी में प्रत्येक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App