बापू की प्रतिमा को पहनाया मास्क

By: Nov 17th, 2017 12:01 am

प्रदूषण पर मिश्रा-सिरसा का हल्ला; कहा, महात्मा गांधी भी परेशान

नई दिल्ली— राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है, लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। इससे बचाव के लिए सड़कों पर निकल रहे लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन अब गांधीजी को भी मास्क पहना दिया गया। आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने महात्मा गांधी को भी मास्क पहना दिया है। दिल्ली में दमघोंटू धुएं से लोगों को रही तकलीफ से नाराज होकर सिरसा और मिश्रा ने 11 मूर्ति पर प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधस्वरूप वहां लगी महात्मा गांधी समेत सभी प्रतिमाओं को मास्क पहना दिया। दोनों को चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पर्यावरण टैक्स भी खा गई है। ऐसे में हम लोग बापू के पास आए हैं कि अब बापू ही दिल्ली वासियों को राह दिखाएंगे। बापू के नाम पर सत्ता में आई केजरीवाल सरकार ऐसा क्रप्शन कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम लेकर ही अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे और अब हम लोग महात्मा गांधी से ही शिकायत करने आए हैं। आम आदमी के नाम पर यह कौन लोग दिल्ली की सत्ता में आ गए हैं। सिरसा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद कुछ भी बयान देते रहते हैं। हो सकता है वह दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार बता दें। केजरीवाल से अब बापू भी परेशान हो गए हैं, इसलिए उन्होंने भी मास्क पहन लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App