बावा बोले, केएल ने पांच साल की नालागढ़ की अनदेखी

By: Nov 5th, 2017 12:10 am

कहा, भाजपा व कांग्रेस को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन

बीबीएन— नालागढ़ विस क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक ने पांच साल के कार्यकाल में जनता से दूरियां बनाए रखी इसी का नतीजा है कि आज विधायक को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बावा ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी लखविंद्र राणा को जनता ने दस माह के कार्यकाल के बाद ही विदाई दे थी अब जनता ने भाजपा के विधायक को पांच साल के नाकामियों भरे कार्यकाल के बाद करारी हार का स्वाद चखाने का मन बना लिया है। आजाद प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने उक्त शब्द शनिवार को रडि़याली पंचायत के चुहूवाल, प्रीतनगर के अलावा पहाड़ी इलाके के गांव कोठा कनौण, जमराड़ी, कुहारहटटी, बैहली, पपराली, बैद का जोहड़ (डरोली), कोठी, रतवाड़ी व पोले दा खाला में चुनाव प्रचार के दौरान कहे। बावा ने कहा कि चंगर, पहाड़, परगना पलासी सहित नालागढ़ शहर में उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी लखविंद्र राणा तो पिछले चुनावों में ही जनता का विश्वास खो चुके है, जबकि भाजपा विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी केएल ठाकुर इस बार जनता का सामना करने से कतरा रहे है। उन्होंने कहा कि केएल ठाकुर विधायक रहते हुए बीते पांच सालों में जनता के बीच नहीं गए और इसी कारण उन्हें अनेक गांवों में जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है और ठाकुर कई गांवों में इसी के चलते कई गांवों में जा ही नहीं रहे। बावा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राणा व भाजपा के केएल ठाकुर को नालागढ़ की जनता इस बार सियासी पिच से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा देगी। आजाद प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में लोग खुद ब खुद उनके समर्थन में आगे आ रहे है। पहाड़ी क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बावा ने कहा कि इस इलाके में उन्होंने सरकार से संपर्क कर जहां स्कूलों की दशा सुधारी है, वहीं पहाड़ी क्षेत्र में अनेक सड़कों का अपग्रेड़ करवाया है। रामशहर में उनके द्वारा खुलवाए डिग्री कालेज का पूरे पहाड़ी क्षेत्र को फायदा हुआ है, इसके अलावा रामशहर में उपतहसील को तहसील का दर्जा दिलाकर व पीएचसी को सीएचसी बनवाकर इस को घर द्वार के नजदीक मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।  बावा ने कहा कि उन्हे भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों से काफी संख्या में नाराज वोटरों का भी पूरा समर्थन मिला हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App