बावा बोले, हाइकमान को देगी जनता करारा जवाब

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे है और उनके द्वारा हलके में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत ही आज उन्हें यहां भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक वे कांग्रेस छोड़ आजाद चुनाव लड़ रहे है, मगर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके पारिवारिक संबंध कभी खत्म नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हाईकमान में बैठे कुछ बड़े नेताओं ने उनको कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने दिया और ऐसे नेताओं के मुंह पर नालागढ़ के वोटर के आगामी नौ नवंबर को करारा जबाब देंगे। हरदीप बावा ने सोमवार को हलके के भाटियां, सनेड़, निक्कूवाल, किरपालपुर, डाडी कनियां, घीहड़, रत्तीटिब्बी, तेलीवाल, बीड़ पलासी, गरजेवाल, मैथल व मित्तियां में चुनाव प्रचार किया व अपने लिए वोट मांगे। आजाद प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने कहा कि नालागढ़ के पंजैहरा में हुई पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जनसभा में आने को लेकर हलके के वोटरों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, जनसभा में आनंदपुर साहिब हलके सहित पंजाब के विभिन्न इलाकों से आए लोगों का बोलबाला था। कुल मिलाकर यह जनसभा पंजाब के लोगों व वहां के नेताओं की जनसभा थी जो अमरिंदर सिंह को अपना चेहरा दिखाने आए थे। जबकि नालागढ़ के वोटर तो लखविंद्र राणा की राजनीति से तो वैसे ही ऊब चुके है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम के नालागढ़ के लोगों को लुभाने के वादे खोखले ही साबित होगें, क्यों कि पंजाब का सीएम बनने से पूर्व उन्होंने वहां की जनता से अनेकों झूठे वादे किए थे जो आज पूरे नहीं हो रहे है। बावा ने कहा कि नालागढ़ में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य करवाए है और हलके में सड़कों-पुलों का जाल बिछाया गया है।  जिसके तहत नालागढ़ के पास इंडोर स्टेडियम सहित शहर के आसपास पार्कों का निर्माण करवाया गया है। अकेले बीबीएनडीए से 80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों करवाए जा रहे है। आज बहुत कम ऐसे गांवों बचे है, जिनको पक्की सड़कों से न जोड़ा गया हो। लखविंदर राणा तो बीते पांच सालों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पास नालागढ़ हलके का जनहित से जुड़ा हुआ एक भी काम लेकर नहीं गए और हमेशा यही कहते रहे कि मेरी सीएम से नहीं बनती, चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री घोषित है तो ऐसा में लखविंदर राणा नालागढ़ की जनता का क्या भला करवा सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी व भाजपाई अपनी हार सामने देख बौखला गए है। इस मौके पर बावा के साथ जिप सदस्य उजागर सिंह, बीडीसी सदस्य मदन चौधरी, पंचायत प्रधान गुरप्रताप सिंह, पलासी के प्रधान अवतार सिंह,  दयाल कृष्ण, रविंद्र सिंह आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App