बाहोट में अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  सुंदरनगर उपमंडल के महामाया मंदिर सेंट मैरी समेत मलोह मार्ग पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधरियों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चल पड़ा है। प्रशासन की ओर से कोर्ट के आदेशों के बाद हुई एकाएक इस तरह की कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को सुंदरनगर के बाहोट वार्ड में प्रशासन ने राजस्व अधिकारियों की मदद से अतिक्रमण हटाया। सोमवार को प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त अभियान में कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाई दीवार को गिरा दिया है। हाई कोर्ट से सरकार के दिए कड़े आदेशों के उपरांत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसके चलते बाहोट में दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ विवाद भी खत्म हो गया। गौर हो कि नगर परिषद के बाहोट वार्ड में आम रास्ते पर कब्जा और एक पत्थर की दीवार बनाई गई थी, जिससे क्षेत्र में डेंटल कालेज के प्रशिक्षु, आम लोगों सहित छात्रों की आवाजाही में भारी दिक्कत हो गई थी। अतिक्रमण नहीं हटाने की सूरत में डीसी मंडी द्वारा भी रास्ता बहाल करने के आदेश कई बार किए गए। डीसी द्वारा इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की गई है, लेकिन बाहोट में आम रास्ते पर बनाई गई करीब तीन फुट ऊंची और दस फुट लंबी पत्थर की दीवार हटा कर रास्ता बहाल नहीं किया जा सका था। आरोप है कि रास्ते से कब्जा हटाने में नगर परिषद और राजस्व विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे थे। स्थानीय लोगों और बाहोट संघर्ष समिति के प्रधान रतन का इस संबंध में कहना है कि अगर किसी गरीब घर का एक किनारा भी सरकारी रास्ते में आता, तो अब प्रशासन ने गरीब का घर ही तोड़ डालना था, लेकिन प्रशासन भी लोगों की समस्याओं को दरकिनार कर मामले पर पानी डालने की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और प्रशासन की ओर से कागजी कार्रवाई तक ही अतिक्रमण हटाने के फरमान किए गए। बता दें कि बाहोट वार्ड में सर्कुलर सड़क को जोड़ने वाले खसरा संख्या 131 पर सरकारी जमीन पर बने पुराने आम रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अचानक एक तीन फुट ऊंची  दीवार बना कर रास्ता बाधित कर डाला है। नगर परिषद और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई रिपोर्ट के आधार सात दिन में स्वयं दीवार हटाने वरना जेसीबी दीवार हटाने के फरमान जारी हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App