बिजली की क्षमता होगी दोगुनी

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मोहड़ा सब -स्टेशन को दो करोड़ की राशि मंजूर

अंबाला— छावनी विधानसभा क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन मोहड़ा में बिजली की क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाने का काम किया है। इस राशि के तहत सब स्टेशन में बिजली की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, जिसके तहत मोहडा, नन्हेडा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले इंडियान ऑयल डिपू स्थित बिजली सब स्टेशन की क्षमता को भी बढ़ाकर दोगुना करने का काम भी किया गया है जोकि स्वास्थ्य मंत्री के विशेष प्रयासों से संभव हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार डा. अनिल दत्ता ने बताया कि पिछले दिनों मोहड़ा, नन्हेडा व आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर विद्युत सब स्टेशन मोहड़ा में बिजली की क्षमता को बढ़ाने बारे उन्हें अवगत करवाया था। उन्होंने बताया कि सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने से जहां किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी, वहीं किसानों को भी अपनी फसलों की बुआई के लिए भी फसल सीजन में बेहतर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों की इस मांग पर सब स्टेशन मोहडा में बिजली की क्षमता को बढ़ाने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई है ताकि सब स्टेशन में बिजली क्षमता को बढ़ाए जाने वाले कार्य को तीव्रता से करके ग्रामीणों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। बिजली विभाग के एसई वीके खुराना ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अनुमानित लागत के तहत दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है और जल्द ही इस परियोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App