बिलासपुर में सड़कों पर बह रहा पानी

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  — बिलासपुर शहर में पानी की समस्या से आए दिन स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को पानी के लिए पैसे खर्च करके बड़े-बड़े टैंकर यूज करके अपना निर्वाह करना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या को देखकर भी संबंधित आईपीएच विभाग कोई भी समस्या का हल नहीं निकाल रहा है। बता दें कि टूटी पाइप से सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसके बारे में आईपीएच विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं है। रोजाना बिलासपुर शहर के गुरुद्वारा चौक पर सुबह के समय सड़कों पर पानी बहता साफ देखा जा सकता है। हालांकि, समस्या काफी पुरानी है जिसके बारे में संबंधित विभाग को बताया भी जा चुका है, लेकिन मात्र आश्वासन से विभाग ने अपना कार्य पूरा किया है। समस्या अभी तक भी हल नहीं हो पाई है। शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी मार्केट में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या चल रही है, जिसका मुख्य कारण गुरुद्वारा चौक पर पानी की लीक होती पाइपें हैं। जहां पर लगातार सुबह के समय सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहता है और लोग अपने घरों पर पानी आने का इंतजार करते रहते हैं। सड़कों पर पानी लीक होने के कारण कई घरों में पानी न के बराबर आता है, तो कई घरों में तो आता ही नहीं। लोगों को अपना गुजारा करने के लिए इधर-उधर से पानी इकट्ठा करना पड़ता है। लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि विभाग को समस्या के बारे में मौखिक और लिखित रूप से बताने के बाद भी समस्या हल नहीं हो पाई है। स्थानीय निवासी सोहन लाल, नवीन सोनी, काकू, प्रवीण, नरेश व पवन आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाजार में पानी की समस्या चल रही है। गुरुद्वारा चौक के पास लगातार पानी सड़कों पर बह रहा है, जिस कारण पानी की समस्या पैदा हो रही है। रोजाना सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह जाता है। उन्होंने विभागी अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का हल किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App