बीएसएनएल के मोबाइल बंद इंटरनेट सेवाएं रही बाधित

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

नालागढ़ — बीएसएनएल की ऑप्टिकल फाईबर केबल कट जाने से क्षेत्र दूरसंचार सेवाओं से प्रभावित रहा। बीएसएनएल की दोपहर बार प्रभावित रही सेवाओं को शाम को दुरूस्त बनाया गया और करीब तीन घंटों तक लोगों को मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं से महरूम रहना पड़ा है। दोपहर एक बजे के बाद अचानक मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई और लोगों को जहां बात करने के लिए अन्य नेटवर्कों का सहारा लेना पड़ा, वहीं इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने से कामकाज भी प्रभावित रहा। करीब तीन घंटे बाद शाम चार बजे इंटरनेट सेवाएं तो बहाल हो गई और चार घंटे बाद मोबाइल सेवाओं को सुचारू बनाया गया। दूरसंचार विभाग के मुताबिक बद्दी और कुनिहार दो जगहों में ओएफसी कट जाने के कारण यह समस्या पेश आई और समस्या को दुरूस्त बनाने के लिए विभागीय कर्मचारी जुट रहे। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद जहां बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं बंद हो गई, वहीं बीएसएनएल का नेटवर्क डाऊन होने से इंटरनेट आदि की सेवाएं नहीं चल सकी, जिससे बीएसएनएल से संचालित विभागों के कामकाज भी प्रभावित हो गए, जिससे लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बीएसएनएल नालागढ़ के एसडीओ प्रवीण सैणी ने कहा कि नेशनल टेलीकॉम रिजन (एनटीआर) के कारण यह समस्या पेश आई है और बद्दी व कुनिहार में ऑप्टिकल फाइबर कट जाने से कनेक्टिविटी टूट गई है, जिस पर शाम को इंटरनेट सेवाओं सहित एसटीडी व मोबाइल सेवाओं को सुचारू बना दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App