बेरोजगार 53376, भत्ता 624 को

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

 सोलन — विधानसभा चुनावों में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के दावे तो कई बार किए गए, लेकिन आंकड़ों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सोलन जिला रोजगार कार्यालय में 53376 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया हैं, जिसमें से  सरकार केवल 624 युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता बीते पांच वर्षों में  दे पाई है। कांग्रेस सरकार द्वारा 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते को मुख्य मुद्दा बनाया था, जिसके बाद कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई।  सरकार बनने के बाद चार  वर्षों तक यह योजना शुरू ही नहीं हो पाई।  चुनावी वर्ष में बेरोजगारी भत्ते की याद आई। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 53376 युवाआें ने जिला रोजगार कार्यलाय में पंजीकरण करवाया हुआ है। इनमें से 32503 लड़के, जबकि 20873 लड़कियां शामिल हैं। वर्तमान में सरकार केवल 624 युवाआें को ही  प्रतिमाह  भत्ता दे रही है।  रोचक बात यह है कि सरकार द्वारा पहले दसवीं,12वीं व इससे अधिक शिक्षित युवाआें को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, मगर जब सरकार ने भत्ता देना शुरू किया ,तो इसमें दसवीं पास युवाओ को दरकिनार कर दिया गया , जिसके चलते दसवीं पास किए हजारों युवाओं  में भारी रोष है। वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता केवल 12वीं पास व स्नातकोत्तर, पीएचडी पास युवाआें को ही दिया जा रहा है। बीते एक वर्षों से सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तो देना शुरू किया है परंतु इस भत्ते को पाने के लिए युवाओें को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी निर्मल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिला सोलन में 624 युवाआें को बेरोजगारी भत्ता  दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि रोजगार कार्यालय में प्रतिदिन बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। वर्तमान में 53376 युवाओं ने जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाया हुआ है।

 

यहां इतनों को भत्ता

सोलन       152

अर्की          251

कसौली       78

नालागढ       126

बद्दी           17


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App