बेलदार की ढांक से गिरकर मौत

By: Nov 30th, 2017 12:05 am

आनी — आनी के खनाग जाओं में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना आनी के एएसआई मुन्नी लाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मस्त राम (41) पुत्र दतू गांव दोघरी जाओं खनाग के रूप में हुई है, जो लोक निर्माण विभाग उपमंडल आनी के अनुभाग खनाग में बतौर बेलदार कार्यरत था। मंगलवार को वह खुन्न की तरफ   से अपनी ड्यूटी समाप्त कर अकेले घर की तरफ  लौट रहा था, सायंकाल में अंधेरा होने और सीधी उतराई वाले कच्चे रास्ते से गुजरते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधा नीचे  रास्ते में जा गिरा, जिससे पत्थर पर गिरने से उसके मुंह व सिर में गहरी चोटें आईं। सायंकाल में ठंड अधिक होने और सर से अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रातः परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और दुर्घटना का मामला दर्ज किया।  उधर, आनी प्रशासन की ओर से तहसीलदार आनी देवेंद्र नेगी ने मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ  से दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App