बैडमिंटन में मनप्रीत-अंजलि ने मारी बाजी

By: Nov 12th, 2017 12:02 am

बीबीएन –  भोजिया विद्यापीठ विद्यालय मलकूमाजरा में दो दिवसीय खेल दिवस मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी टीम में विशाल, जतिन व हर्षित ने अपनी टीम को सर्वोच्च अंकों से जिताया। बैडमिंटन की खेल प्रतियोगिता में मनप्रीत और अंजलि ने पहला स्थान प्राप्त किया। वालीबाल की टीम ने बड़े उत्साह और हिम्मत से खेलते हुए दिलबाग, गौरव, सौरभ आठवीं कक्षा के छात्र विजयी रहे। लंबी कूद में विभाग कक्षा पांचवीं की ईरा सिंह ने सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल रहा। खेल प्रतिभागियों को मेडम रुखसाना नारू, अर्चना, मनोरमा, निधि, लवली व रश्मि को बीच बीच में प्रोत्साहित करते हुए खेलने का आनंद बढ़ाया। स्कूल की प्रधानाचार्य गौरी चड्ढा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भी भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि इससे नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App