बॉडी बिल्डिंग में छाया बिलासपुर का आदित्य

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर के बॉडी बिल्डर आदित्य पाल दास ने कुल्लू में संपन्न हुए बॉडी बिल्डिंग कंपीटीशन में पूरे हिमाचल में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है। आदित्य पाल दास मिस्टर हिमालयन-2017 के रनरअप रहे। कुल्लू में पांच नवंबर को हिमालयन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मस्क्यूलर प्लैनेट जिम के सौजन्य से संपन्न हुई प्रतियोगिता में करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि 80 से 85 भार वर्ग में करीब तीस प्रतिभागियों ने बेहतरीन शारीरिक का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। हालांकि इस भार वर्ग में बिलासपुर के आदित्य पाल दास सबसे कम यानी 21 आयु वर्ष के प्रतिभागी थे, लेकिन शारीरिक प्रदर्शन के मुकाबले में आदित्य पाल दास के प्रदर्शन ने दर्शकों को दांतों तले अंगुलियां दबा ली। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजे ढालपुर आयोजन स्थल में इस होनहार बॉडी बिल्डर को देखने के लिए विशेष तौर से युवा वर्ग पहुंचा था। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने वाले इस 21 वर्षीय प्रतिभागी की कुल्लू शहर मे खासी चर्चा रही। बिलासपुर पहुंचने पर आदित्य पाल दास के प्रशंसकों और जिम के सहयोगियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। आदित्य पाल दास ने बताया कि अब वे आगामी 19 नवंबर को बिलासपुर में पावर जिम के सौजन्य से लुहणु इंडोर स्टेडियम में होने वाली राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारियों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं।  आदित्य की माने तो एक अच्छा बॉडी बिल्डर बनने के लिए कड़ी मेहनत और समयानुकूल अनुशासित होना आवश्यक है। कुल्लू में आदित्य को इनाम के तौर पर प्रोटीन सप्लीमेंट्स, प्रमाण पत्र, शेकर, मेडल मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App