भरेली में कबड्डी प्रतियोगिता 19 से

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

 पंचकूला — पंचकूला खेल प्रोत्साहन सोसायटी के तत्वावधान में सातवीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला के गांव भरेली में 19 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। इसके  साथ-साथ रस्सा-कस्सी की भी विशेष प्रतियोगिता का आयोजन इस दौरान करवाया जाएगा। पंचकूला के विधायक, मुख्य सचेतक एवं पंचकूला खेल प्रोत्साहन सोसायटी के संरक्षक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों के लिए इनाम राशि में भी बढ़ौतरी की गई है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार रुपए तथा रनरअप टीम को 21 हजार रुपए की नकद राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा बेस्ट आल राउंडर को भी 2100-2100 रुपए के विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता की विजेता टीम के लिए भी 7100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और उनका रुझान कबड्डी व अन्य हमारे ग्रामीण प्रारंभिक खेलों की ओर बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा गत दिनों 134 खिलाडि़यों को चार लाख रुपए से अधिक की राशि के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया० जिसमें राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिला की 40 से 45 टीमों के भाग लेने की संभावना है और टीम की प्रविष्टियां 18 नवंबर तक ही ली जाएंगी, क्योंकि पिछली बार प्रतियोगिता के दिन भी टीमें अपनी प्रविष्टियां करवाने के लिए आती रहीं, जिसके फलस्वरूप आयोजकों को टीमों के टाई के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि एंट्री फीस मात्र 100 रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के खिलाडि़यों का परंपरागत खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है और गत दिनों जिला के विभिन्न खंडों में खंड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App