भारत को 4000 करोड़ रुपए की होगी बचत

By: Nov 10th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — अमरीकी ऊर्जा कंपनी एक्सोन मोबिल कारपोरेशन के तरलीकृत प्राकृतिक गैस एलएनजी की कीमत कम किए जाने से भारत को करीब 4000 करोड़ रुपए की बचत होगी। नई कीमत अगले साल जनवरी से लागू होगी। तरलीकृत प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लि. ने एक्सोन की हिस्सेदारी वाली आस्ट्रेलिया में स्थित गोरगोन परियोजना से 14.4 करोड़ टन एलएनजी खरीदने के लिए अगस्त 2009 में 20 साल का समझाता किया था। अनुबंध के तहत डिलीवरी इस साल की शुरुआत में प्रारंभ हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App