भाषण में अमन संजना-सिमरन फर्स्ट

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

शाहपुरकंडी – भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरकंडी टाउनशिप द्वारा बुधवार को श्रीराम विद्या मंदिर बड़ोई में शाखा अध्यक्ष राजिंद्र जौड़ा और प्रकल्प प्रमुख सुभाष भट की अध्यक्षता में श्रीगुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगता करवाई गई। प्रतियोगिता में प्रांतीय अधिकारी केके महाजन, केके हैप्पी, राकेश महाजन और श्रीराम विद्या मंदिर बड़ोई के प्रिंसीपल सुखजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस प्रतियोगता में आठ स्कूलों के 13 छात्रों ने हिंद की चादर, गुरु जी की समाज को देन, गुरु जी का एतिहासिक बलिदान और गुरु जी के बलिदान दिवस की आज के समय मे महत्त्व के चार विषयों पर छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने पंजाबी और हिंदी भाषा में भाषण दिया। जज की भूमिका लैक्चरार निकेत शर्मा और रिटायर्ड हैडमास्टर कालू राम ने निभाई। इस प्रतियोगता में हिंदी विषय पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरकंडी के अमन ने पहला, एमजी हाई स्कूल शाहपुरकंडी की नितिका ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उच्चा थड़ा की वर्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पंजाबी की प्रतियोगिता में श्रीराम विद्या मंदिर बड़ोई की संजना और प्रेम ज्योति स्कूल शाहपुरकंडी की सिमरन ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरकंडी टाउनशिप की रितिका ने दूसरा और सरकारी कोट मटी स्कूल की नैंसी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App