भौतिक विज्ञान में बेहतर शोध पर अवार्ड

By: Nov 11th, 2017 12:01 am

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पराध्वनिक और पदार्थ अनुसंधान विकास पर 22वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आठ से 10 नवंबर तक भारतीय खगोलीय विज्ञान सोसायटी व नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी नई दिल्ली द्वारा चिन्मय ट्रस्ट के सभागार में आयोजित की गई। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। संगोष्ठी में कई प्रख्यात प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक शोधकर्ताओं को भौतिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में और अल्ट्रासोनिक्स के क्षेत्र में उनके अनुसंधान पर चर्चा करने और साझा करने के लिए काम किया। प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस सम्मेलन में प्राचीन भारतीय विज्ञान इतिहास पर एक प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। युवा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए चयनित प्रतिभागियों को यूएसआई सोसायटी द्वारा भी सम्मानित किया गया, जिसमें थापर विश्वविद्यालय पटियाला के निशांत कुमार, किरण सोनी और आर अग्रवाल ने अल्ट्रासोनिक्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत सर्वोत्तम मौखिक पेपर के लिए डा. एम पांचाली मेमोरियल अवार्ड प्राप्त किया। मेमोरियल पुरस्कार, जो एक छात्र को पीएचडी डिग्री, अल्ट्रासोनिक्स या संबद्ध क्षेत्र में अपने काम के लिए दिया जाता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आलोक कुमार वर्मा और आरआर यादव ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में सबसे अच्छा मौखिक पेपर प्रस्तुत करने पर दिया गया। किरण कुमार, प्रभु राजगोपाल, केबी बाला सुब्रमण्यम, विजय कुमार सिंह, आरएस तिवारी, विज्ञान संस्थान से अनचाल श्रीवास्तव बीएचयू को भौतिक विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का अवार्ड मिला। चिन्मय त्रिपाठी, देवराज सिंह और रीता पिकारे, कंटक को अल्ट्रासोनिक्स में दूसरा अच्छा पोस्टर के लिए सम्मानित किया गया। नितिका देवी, राजेश के. सिंह, सीयूएचपी के एके जसवाल भौतिक विज्ञान का सम्मान मिला। समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यतिथि प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने सभी को सिंपोजियम की सफलता के लिए बधाई दी। आयोजक समिति में मुख्य रूप से डा. बीसी चौहान, अधिष्ठाता, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्कूल, डा. ओएसकेएस शास्त्री, डा. पदमनाभ राय, यूजीसी सहायक प्रोफेसर डा. राजेश कुमार सिंह, यूजीसी सहायक प्रोफेसर सहित विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक कर्मियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App