मच्छौंड़ा स्कूल में मेधावी नवाजे

By: Nov 27th, 2017 12:02 am

खेल मंत्री विज ने बांटे इनाम, स्कूल के विकास को दस लाख

अंबाला – स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की चुनौती का सामना करने के लिए प्रतियोगी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा, अच्छे संस्कार, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता भी जरूरी है। श्री विज रविवार को सेवा समिति लिटिल एंजल कान्वेंट स्कूल मच्छौंड़ा के वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वैच्छिक कोष से दस लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। बचपन नामक इस कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ पंडित मदन मोहन मालवीय की विचारधारा के साथ बच्चों को जोड़ने के सेवा समिति संस्था के प्रयासों की सराहना की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गणेश वंदना, योगाभ्यास, लावणी नृत्य, मराठा नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने डिसेंट कालोनी अंबाला छावनी में गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस धर्मशाला के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया था। इस अवसर पर सुरेंद्र बिंद्रा, सतपाल ढल्ल, अनूप चोपड़ा, रवि चौधरी, लिटिल ऐंजल कान्वेंट स्कूल के अध्यक्ष मोहिंद्र पाल गुप्ता,  उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव आलोक गुप्ता, प्रबंधक सुरेश चंद्र, प्रिंसीपल ममता शर्मा, सुधीर कालड़ा, रिंकू मछौड़ा सहित भाजपा के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App