मारपीट कर बच्चों संग घर से निकाली

By: Nov 14th, 2017 12:08 am

पीडि़ता ने डीसी को ज्ञापन सौंप मांगी पति के खिलाफ  कार्रवाई

चंबा – सलूणी के द्रबडू गांव की एक विवाहिता ने पति के जुल्मो सितम से तंग आकर सोमवार को बच्चों संग डीसी के द्वार पहुंचकर इनसाफ  की गुहार लगाई है। विवाहिता ने डीसी को सौंपे पत्र में पति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई मांगी है। विवाहिता का कहना है कि अब पति के अत्याचार की इंतहा पार कर गई है। पति ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया है। विवाहिता ने पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। द्रबडू गांव की बबली बेगम ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उसकी शादी हमीद खान के साथ हुई थी। हमीद खान से उसके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बबली बेगम का कहना है कि उसका पति अकसर नशे की हालत में होने के चलते मारपीट करता आ रहा है, मगर बीते दिनों पति ने मारपीट करते हुए उसे बच्चों संग घर से बाहर निकाल दिया है। विवाहित का कहना है कि इस घटना के बाद से उसके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।  बबली बेगम का कहना है कि पति द्वारा मारपीट कर बच्चों संग घर से निकालने की शिकायत वह दो नवंबर को पुलिस प्रमुख से भी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने विवाहिता को आश्वस्त किया है कि मामले को पुलिस के साथ टेकअप कर मामले में वांछित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App