मीना-दलीप स्टूडेंट आफ दि ईयर

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

 बालीचौकी   — जिला के दुर्गम क्षेत्र के  पंजाई स्कूल में चाचा नेहरू के बर्थ डे के उपलक्ष्य पर वार्षिक  पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक  उत्तम राम ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रिंसीपल  जीवानंद चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस बीच मुख्यातिथि उत्तमराम ठाकुर ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यालय के विकासात्मक कार्यों और बच्चों के लिए 11000 रुपए दिए। साथ में स्कूल के विकासात्मक कार्यों को स्थानीय जनता, अभिभावकों और पाठशाला के कर्मचारियों ने लगभग 50 हजार रुपए की सहयोग राशि दी।  स्कूल के ज्योति विष्ट, तान्या,  सत्य,  भीखम, शीतल,  सोनिया , दलीप, झांसी,  देवराज, सरोज रानी, देवेंद्रा कुमारी,  हेम प्रभ, रीना, भुमा देवी, मनीषा,  रक्षा,  विद्या कुमारी, हिमा आदि को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।  भीमा देवी,  श्वेता, प्रेम लता, पद्मावती, देवराज, दायना और चेतना को साल भर में स्कूल से गैर हाजिर न रहने पर नवाजा गया। समारोह में मीना और दलीप ने वेस्ट स्टूडेंट ऑफ दि ईयर का तमगा हासिल किया। वहीं, खेलकूद में सत्य, प्रिया, तान्या,  भावना,  वीरेंद्र, गीता,  चंद्रमणि,  सुनील, शिला आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विज्ञान, गणित और व्यावसायिक कोर्स के विषयों की प्रदर्शनी भी लगाई और अभिभावकों को जानकारियां भी दी। इस मौके पर बच्चों अभिभावकों और अध्यापकों सहित अन्य गणमान्य ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App