मैसेज बताएगा, कितना बिल आया

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

 नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की जानकारी अब मोबाइल पर ही मुहैया होगी। यही नहीं ई-मेल के माध्यम से भी विद्युत बोर्ड उपभोक्ताओं को बिजली बिल की जानकारी उपलब्ध करवाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि का तुरंत पता चल सकेगा। इसके प्रथम चरण में उद्योगों को ई-मेल के माध्यम से बिजली बिलों की जानकारी मुहैया करवानी शुरू कर दी गई है, जबकि आगामी चरण में यह सुविधा मोबाइल पर भी मुहैया होगी। इसके लिए विद्युत बोर्ड संबंधित उपभोक्ताओं के नंबर व ई-मेल आईडी एकत्रित कर रहा है और जल्द ही यह बिजली बिलों के साथ सम्मिलित होंगे तथा बिजली बिल की सूचना के साथ तुरंत इसका मैसेज डिस्प्ले होगा, जिससे उपभोक्ता को अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और वह अपने अपने बिजली बिल जमा करवा सकेंगे। विद्युत विभाग नालागढ़ के डिवीजन-एक व दो के तहत उद्योगपतियों को ई-मेल के माध्यम से बिजली बिल भेजने शुरू कर दिए गए है। जानकारी के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं को अब घर पर ही बिजली बिलों के पैसों की जानकारी मैसेज के माध्यम से ज्ञात होगी। योजना के तहत बिजली बिलों को देने के साथ विद्युत कर्मचारी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी प्राप्त करने में जुटे हुए है और समूचे उपभोक्ताओं की विद्युत बोर्ड सूची तैयार करके उन उपभोक्ताओं के साथ उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी लिंक करेगा और महीने में आने वाले बिल की तुरंत ही मैसेज के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी हासिल हो सकेगी। विद्युत बोर्ड अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल व ई-मेल पर मैसेज करके तुरंत बता देगा कि उनका बिल कितना है, ताकि वह समय पर अपने बिलों का भुगतान कर सके। वैसे तो हर माह 20 तारीख तक सामान्य रूप से बिजली बिल जमा करवाने की तिथि है, लेकिन इसके उपरांत उपभोक्ता के नंबर के माध्यम से अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बता दें कि विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत सब डिवीजन-एक, सब डिवीजन-दो सहित नंड, रामशहर व जोघों आते है, जिसमें करीब 45,000 विद्युत के घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ता है। विद्युत उपमंडल के तहत सब-डिवीजन नालागढ़-एक व दो में करीब 30 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से प्रतिमाह 25 करोड़ रुपए के बिजली बिलों का कार्य होता है।

उपभोक्ताओं से मांगे जा रहे मोबाइल नंबर

विद्युत बोर्ड नालागढ़ डिवीजन-एक के एसडीओ बाबूराज ठाकुर व डिवीजन-दो के एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिल देने के समय उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी मांगे जा रहे है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को ई-मेल के माध्यम से बिजली बिल भेजे जा रहे हैं और जल्द ही उपभोक्ताओं को मोबाइल पर भी इस संबंध में मैसेज द्वारा सूचना देने का प्रोसेस जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App